Constable created drama on the highway due to drunkenness! , sagar tv news |
छतरपुर में शराब दुकान पर लगा पोस्ट जिसमें लिखा शराब के दामों में भारी कमी जिसका फायदा होमगार्ड सैनिक हुकुम सिंह यादव ने उठाया और दिन के बक्त ही शराब पी ली, शराब भी इतनी अधिक पी क्यों नहीं होश भी नहीं रहा और हाथ मैं डंडा लेकर सड़क पर गुजर रहे वाहनों को रोकने लगे जिसमे होमगार्ड सैनिक हुकुम सिंह यादव के द्वारा टू व्हीलर,फोर व्हीलर वाहनों के साथ साथ यात्री बस को भी रोका गया जिसकी तस्वीरें कैमरे पर कैद हो गई
इतना ही नहीं होमगार्ड सैनिक जब शराब के नशे में धुत था तो उसकी पतलून भी गीली हो गई और होमगार्ड सैनिक ने दो घंटे तक हाईवे पर बवाल काटा जिसकी तस्वीरे अब सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं जिसके बाद होमगार्ड अधिकारी ने बताया कि हुकुम सिंह यादव की ड्यूटी रात के वक्त कार्यालय में थी जो अनुपस्थित रहा
इसके साथ ही उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है और मामले की जांच उपरांत होमगार्ड सैनिक हुकुम सिंह यादव को निलंबित की कार्रवाई भी हो सकती है।