Son of a hand pump repairman studied in Sagar, became an officer, left government job twice. sagar tv news |
सागर के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करने वाले स्टूडेंट ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर बड़ा मुकाम हासिल किया है आकाश खत्री ने यूपीएससी परीक्षा पास कर ऑल इंडिया 259वीं रैंक हासिल की है. आकाश को असिस्टेंट कमांडेंट केंद्रीय सशक्त पुलिस बल का पद मिला है.
आकाश के पिता अनंदी पीएचई विभाग में टेक्नीशियन का काम करते हैं. यह हैंडपंप सुधारने का पद होता है, जिस पर वह कार्यरत हैं. आकाश खत्री मूलतः दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के रहने वाले हैं जिनकी स्कूली शिक्षा तेंदूखेड़ा की सरकारी स्कूल से ही पूरी हुई थी इसके बाद उनकी पोस्ट ऑफिस में नौकरी लग गई लेकिन मन नहीं लगा तो छोड़ दी और फिर सागर से बीटेक करने के लिए आ गए थे
हाल ही में आयोजित होने वाली पटवारी परीक्षा के दौरान 141 नंबर हासिल करते हुए पटवारी की नौकरी हासिल कर ली. ट्रेनिंग खत्म करके घर वापसी कर रहे थे कि UPSC 2023 का रिजल्ट घोषित हो गया. यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था. परिणाम ने उनको बेहद खुश कर दिया. आगे बताया कि इस सफलता के पीछे मेरे माता-पिता का आशीर्वाद और बड़े भाई का स्नेह है, जो मेरे साथ हमेशा खड़े रहे.
UPSC का बड़ा पद हासिल करने के बाद जब पहली बार आकाश घर पंहुचे तो उनके माता-पिता की आंखें खुशी से नम हो गईं. मां ने इस अवसर पर बेटे की आरती उतारते हुए उसका मुंह मीठा कराया, फिर बलैया भी ली.
इस बीच आकाश के साथ पढ़ने वाले उनके मित्र भी घर पंहुचे और मिठाई खिलाकर खुशी को बढ़ा दिया. नगर को गौरवान्वित करने वाले आकाश का लोगों ने जुलूस निकलते हुए स्वागत किया.