Sagar - Why did CSP suddenly hold a peace committee meeting in Kotwali police station, know. sagar tv news |
आषाढ़ का महीना शुरू होते ही हिंदू मुस्लिम जैन समाज सहित धर्मो के धर्म से जुड़े आयोजन शुरू हो जाते हैं जिसमें जलसा, चल समारोह ,यात्राएं प्रमुख रूप से देखने को मिलती है ऐसे में यह सभी कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो शहर की अमन चैन शांति बनी रहे, इसके लिए सागर जिले में थाना स्तर पर शांति समिति की बैठके आयोजित की जा रही हैं. इसी क्रम में शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में भी बैठक का आयोजन किया गया
जिसकी अध्यक्षता सीएसपी यश बिजोरिया ने की, उनके साथ कोतवाली थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा अलग-अलग समाज से आए लोगों को संदेश दिया गया कि वह अपने कार्यक्रम जिस तरह से अभी तक मनाते आए हैं उसी क्रम को जारी रखें कोई भी ऐसी चीज ना हो जिससे स्थिति बिगड़ने का मौका किसी को मिल सके वहीं इसके अलावा जो भी यात्रा चल समारोह या अन्य सामूहिक कार्यक्रम होंगे
पुलिस के द्वारा उनकी कैमरा और द्रोण से निगरानी की जाएगी, धार्मिक राजनीतिक या सामाजिक शहर में कोई भी कार्यक्रम हो वह मुख्य स्थल तीन बत्ती या बड़े बाजार से होकर जरूर गुजरता है ऐसे में समाज के वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर यह बैठक हुई और सभी को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया गया,
सीएसपी यस बिजौरिया ने बताया कि पहले जिला शान्ति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में हुई थी जिसमे कलेकटर और एसपी ने जरुरी निर्देश दिए थे उनकी बात को जन जन तक पहुंचने थाना स्तर पर इसे किया जा रहा है।