Sagar - Be careful leaving your bike alone anywhere, it is disappearing as soon as you look! sagar tv news |
Sagar - कहीं पर भी बाईक को अकेला छोड़ने वाले सावधान, नजर फिरते ही हो रही गायब !
सागर शहर में अगर आप अपनी बाइक को कहीं भी रख कर चले जाते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए क्योंकि आपकी नजर हटते ही मोटरसाइकिल गायब हो सकती है शहर में इन दोनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय है जो चाहे रेलवे स्टेशन हो, अस्पताल हो, बाजार हो, घर ऑफिस, भीड़भाड़ वाला इलाका हो या सुनसान जगह हो, दिन रात दोपहर सुबह शाम हर समय हर जगह सक्रिय है,
ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया जहां सुबह 5:30 नमाज पढ़ने गए मोहम्मद आरिफ की मोटरसाइकिल चोर 40 मिनट का मौका देखकर उड़ा ले गए, बता दें कि मोहम्मद आरिफ युसूफ अली मार्केट में चूड़ी बेचने का काम करते हैं रोजाना की तरह वह 2 जुलाई को भी सुबह की नमाज अदा करने के लिए परकोटा झिरना मस्जिद गए हुए थे उन्होंने जीने के नीचे बाइक को लगा दिया और जब नमाज पढ़ कर 6:10 पर नीचे लौटे तो बाइक गायब थी
उन्होंने आसपास तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली तीन जुलाई को उन्होंने कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की तीन दिन होने के बाद भी उनकी मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं लगा हालांकि उन्होंने इसके सीसीटीवी वीडियो निकलवाए हैं जिन्हें पुलिस के लिए भी सोपे है इसमें एक युवा के लाल रंग की शर्ट पहने हुए बाइक ले जाते हुए दिखाई दिया है