Sagar- See why hundreds of people including officers reached the elevated corridor at midnight. sagar tv news |
सागर शहर की लाखा बंजारा झील पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर पर आधी रात अचानक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, क्योंकि एक युवा के अपनी जिंदगी से निराश होकर झील में जान देना चाह रहा था जैसे ही लोगों ने देखा तो मदद के लिए चिल्लाने लगे और महज कुछ ही मिनट में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तालाब में चलने वाली मोटर वोट का स्टाफ देवदूत बनकर आया और उसे युवक की जान बचा ली दरअसल शुक्रवार शनिवार की दरमियांनी रात इतवारीटोरी निवासी एक युवक ने जंप लगा दिया था
वहां से गुजर रहे लोगों ने देख लिया इसके बाद तत्काली कंट्रोल रूम को सूचना दी सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री भी मौके पर पहुंच गए, युवक को सुरक्षित निकलने के लिए तालाब में संजय ड्राइव के किनारे रखी मोटर बोट को बुलाने का सुझाव दिया जो सही साबित हुआ और इसकी वजह से एक जान बच गई हालांकि जंप लगाने की घटना कोई पहले नहीं है यहां पर जब से एलिवेटेड कॉरिडोर बना है उसके बाद से ही लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है ऐसे में शहर वासियों की एक मांग यह भी हो गई है कि अब कॉरिडोर पर जाली लगाने की आवश्यकता है ताकि इस तरह के कम लोग ना उठा पाए
युवक को तालाब से सुरक्षित निकालने के बाद अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है हालांकि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी वजह का पता नहीं चल पाया है गोपालगंज थाना पुलिस ने इस मामले को जांच में लिया है