Sagar - God took the trouble of the village, people said - a miracle happened. sagar tv news |
Sagar-गांव की आफत भगवान ने अपने सर ले ली !, लोग बोले- चमत्कार हो गया
सागर में दिनो इंद्र देवता मेहरबान है जिलेभर में गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिल रही है इसी बीच ग्रामीण इलाकों में बिजली गिरने की खबरें मिल रही है और इसी दौरान बंदरी इलाके में आने वाले देवराजी गांव में पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण बिजली का भी प्रकोप को दिखाई दिया है
गांव के बीचों बीच स्थित श्री राम जानकी मंदिर के शिखर पर आकाशीय बिजली गिरी जिसके कारण मंदिर का ऊपरी हिस्सा मामूली क्षतिग्रस्त हो गया लोग इसे चमत्कार कह रहे हैं और कह रहे हैं भगवान राम ने गांव के लोगों को बचाने के लिए बिजली अपने अपने मंदिर पर झेल ली है
सागर जिले में इन दिनो मानसून जमकर मेहरबान दिखाई दे रहा है पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है ग्रामीण इलाकों में लगातार बारिश से किसान खुश तो हैं लेकिन आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओ साजन जीवन प्रभावित हो रहे हैं इसी कड़ी में बांदरी तहसील के देवराज जी गांव के बीचो-बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटना को लोग चमत्कार की तरह देख रहे हैं
क्योंकि आकाशीय बिजली किसी घर या ऐसी जगह पर नहीं गिरी जिससे जान माल का नुकसान हो बल्कि गांव के राम जानकी मंदिर के ऊपर गिरी जिससे मंदिर मामूली रूप से क्षतिग्रस्त तो हुआ लेकिन ग्रामीण इसे भगवान का चमत्कार कह रहे और कह रहे हैं कि ऊपर वाले ने पूरे गांव को बचा लिया और हमारी विपत्ति अपने सर पर ले ली
भाई ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर मंगलवार को अखंड रामायण का पाठ भी किया गया था जिसका भजन पूजन भी किया गया था