Sagar- This Sarpanch is earning money even from the crematorium, officials said they are investigating the matter. sagar tv news |
Sagar- ये सरपंच तो श्मशान घाट से भी पैसे कमा रहा, अधिकारी बोले मामले की जांच कर रहे
सरकार गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपए का फंड देती है, लेकिन गांव के सरपंच विकास कार्य ना कर राशि का बदरबांट करने में लगे हुए हैं ताजा मामला सागर जिले की खुरई जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले कन्नाखेड़ी गांव से सामने आया है, जहां गांव के सरपंच बृजलाल अहिरवार ने गांव में श्मशान घाट के निर्माण के नाम पर पहले तो पुराने श्मशान घाट में लगे दर्जनों पेड़ काट कर बेच दिए और 6 माह बीत जाने के बाद भी शमशान घाट का निर्माण नहीं किया सिर्फ चार पिलर ही मौके पर मौजूद है।
व्ही ओ (1) कन्नाखेड़ी गांव के रामकिशोर सिंह ठाकुर, मिहीलाल अहिरवार ने सरपंच बृजलाल अहिरवार पर आरोप लगाते हुए बताया कि 6 माह पहले सरपंच ने गांव में श्मशान घाट के निर्माण के नाम पर वहां लगे दर्जनों पेड़ काटकर रातों-रात बेच दिए, ग्रामीणों ने बताया पेड़ों की कीमत लगभग 50 हजार होगी, सरपंच ने पेडो को किसको बेचे इसकी हम लोगों को जानकारी नहीं है,
हम लोगों को लगा कि एक अच्छा शमशान घाट बनकर तैयार होगा लेकिन 6 माह बीत गए सिर्फ चार पिलर शमशान घाट में खड़े हो पाए हैं और किसी भी प्रकार का कार्य सरपंच द्वारा नहीं कराया गया। कन्नाखेड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच बृजलाल अहिरवार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जो उन पर पेड़ काटने के आरोप लगाए गए हैं वह सभी निराधार है। मुक्तिधाम का काम भी चल रहा है। खुरई जनपद पंचायत सीईओ मीना कश्यप ने बताया मामले की जानकारी मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।