Sagar- After heavy rains, IMD issued yellow alert, expressed possibility of heavy rains. sagar tv news |
Sagar- जोरदार बारिश के बाद IMD ने जारी येलो अलर्ट, भारी बारिश की संभावना जताई
सागर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो घंटे से झमाझम बारिश हो रही है, वहीं मकरोनिया सहित शहर के आधे हिस्से में भी ऐसे ही हाल हैं वहीं शहर के आधे हिस्से में बूंदाबांदी हो रही है लेकिन आईएमडी ने अगले 3 घंटों के लिए सागर सहित अशोकनगर, छतरपुर, दमोह, गुना, कटनी, मैहर, मऊगंज, पन्ना, राजगढ़, शहडोल, सीधी जिलों के अधिकांश स्थानों पर बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 31. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री काम है वहीं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था मंगलवार को 29 डिग्री और सोमवार को 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था इस तरह से लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहे हालांकि बारिश की हल्की-फुल्की बौछारेनही हो रही थी लेकिन अब ऐसी संभावना है कि अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने की वजह से अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
दरअसल सागर के लोगों को मानसून का सीजन शुरू होने के बाद जोरदार बारिश का इंतजार है आषाढ़ माह के 14 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली है एक तरफ जून के महीने का कोटा पूरा नहीं हो पाया था दूसरी तरफ जुलाई के शुरुआत में ही मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी अब 4 जुलाई किस से बारिश शुरू हुई है अगले 24 घंटे तक झमाझम बारिश होने के आसार हैं