सागर में झमाझम बारिश ने बदला मिजाज, जानिए अगले 24 घंटे में क्या होगा
सागर शहर में दो दिन बाद आखिरकार फिर जोरदार बारिश देखने को मिली जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई पिछले चार दिनों से आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं लेकिन लोगों को जोरदार बारिश का इंतजार है बारिश नहीं होने की वजह से मौसम में भी उतार चढ़ाव बना हुआ हैं गुरुवार की सुबह से आसमान में भले ही बदल थे लेकिन गर्मी लोगों को बेचैन कर रही थी सता रही थी दोपहर होते-होते पहले ग्रामीण क्षेत्र से बारिश होने की खबरें सामने आई इसके बाद शहर में भी करीब आधा घंटे तक झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला
स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में ऐसे ही झमाझम बारिश होने के आसार है इसके साथ 14 घंटा प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान है हालांकि मौसम में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेगा
जुलाई महीने के तीन दिन गुजारने के बाद भी अच्छी बारिश अभी तक नहीं हुई है
शहर में आषाढ़ माह के पहले दिन से मानसून मेहरबान हुआ है। शहर में 10 दिन के दौरान कुल 126.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। जून माह में कुल 119.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस लिहाज से जुलाई माह के 3 दिन में अब तक कुल 7.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जुलाई माह की सामान्य औसत बारिश 373.4 मिमी है। इस लिहाज से जुलाई का कोटा पूरा करने के लिए 27 दिन में 365.8 मिमी बारिश की और जरूरत है
हालांकि मौसम विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि जून के महीने में जो बारिश कम रह गई है वह जुलाई के महीने में उसका भी कोटा पूरा हो जाएगा