Commissioner inspected the site to find a permanent solution to water logging in Sagar. sagar tv news |
सागर के चंद्रशेखर वार्ड में लक्ष्मी अगरबत्ती फैक्ट्री के पीछे स्थित पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण निचले क्षेत्र में होने वाले जल भराव स्थल का आयुक्त ने किया निरीक्षण और बारिश के दौरान होने वाले जल भराव के संबंध में वार्ड पार्षद और नगर निगम के इंजीनियर के साथ ही स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर उनसे सुझाव लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। दरहसल लक्ष्मी अगरबत्ती फैक्ट्री के पीछे चंद्रशेखर वार्ड में एक ओर पहाड़ी क्षेत्र है जिसके कारण ऊपर से बहकर आने वाला पानी निचले क्षेत्र में भरने और उसके निकास की उचित व्यवस्था न होने के कारण जल भराव होता है।
इस समस्या का समाधान करने निगम आयुक्त राजकुमार खत्री संबंधित वार्ड पार्षद मेघा दुबे के साथ पहुंचे और उन्होंने इस क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया और यहां एकत्रित होने वाले पानी को बाहर निकालने के स्थाई समाधान के संबंध में चर्चा की और संबंधित इंजीनियर को निर्देश दिए। कि इस क्षेत्र का ड्रोन सर्वे कराया जाए क्योंकि यहां एकत्रित पानी को बाहर निकालने हेतु नाला निर्माण कराना आवश्यक है। इसके अलावा पहाड़ की ओर से गिरने वाले पानी का ढाल बनाया जाए और जिस प्रकार तालाब टेपिंग के दौरान चेंबर बनाए गए हैं। उसी प्रकार यहां भी चेंबर बनाए जाना तथा ढाल देकर नाला का निर्माण कराना आवश्यक है । उन्होंने स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर पानी निकासी के कार्य में सहयोग करने की अपील की बारिश में जलभराव की स्थिति निर्मित न हो।
वहीं महलवार देवी मंदिर परिसर में नागरिकों के साथ निगम आयुक्त ने किया वृक्षारोपण और निजी भूमि पर वृक्षारोपण करने हेतु नगर निगम उपलब्ध कराएगा पौधे साथ ही नागरिकगण अपने पूर्वजों की स्मृति में और बच्चों के जन्मदिन पर पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें। वहीं 2 जुलाई को बैकलेंस ब्यूटीफिकेशन कैंपेन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के आवासीय और सार्वजनिक क्षेत्र में स्थित बैकलेन को चिन्हित कर उनकी सफाई, रखरखाव के संबंध में नागरिकों को जागरूक करते हुए बेकलेन की सफाई कराकर। वहां पर कीटनाशक पाउडर का छिड़काव कराया गया।