सागर-कम खर्च पर लगवा सकेंगे ये डिजिटल ताला,खोलने की कोशिश करेगा चोर तो बजेगा आपका फोन !
सिद्धगुवा गांव के मुकेश कुमार बताते हैं कि उन्होंने इलेक्ट्रिकल से आईटीआई की हुई है. सागर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार ताले तोड़कर चोरी होने की सूचनाए मिल रही थी. बड़ी बात यह है कि पुलिस ना तो इन घटनाओं पर अंकुश लगा पा रही है और ना ही चोरों को पकड़ पा रही है.
ऐसे में मेरे दिमाग में आइडिया आया क्यों ना ऐसा ताला बनाया जाए. जिसके छूते ही उसमें सायरन बजने लगे, साथ ही डिजिटल युग है और मोबाइल हर व्यक्ति के पास होता है तो मोबाइल पर भी इसकी सूचना मिले और जो भी व्यक्ति ताले को छूने की कोशिश करे उसकी फ़ोटो वीडियो भी रिकॉर्ड हो जाएं.