सागर-स्नैककैचर को देख नागिन को छोड़ भागा नाग,4 घंटे बाद खंडहर में मिलन करते पकड़ा ! | sagar tv news |
सोमवार की सुबह रोड के किनारे मिलन कर रहे इन सापो की सूचना स्नेक कैचर जूनियर बाबा असद को दी तो करीब आधा घंटे बाद वह दसवीं बटालियन में पहुंच गए वहां उन्होंने करीब 4 फीट की नागिन को पकड़ लिया लेकिन सांप चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया यह जोड़ा तीन-चार दिन से साथ में था इसलिए लोगों ने कहा कि एक को मत पकड़ो ईसे भी छोड़ दो तो असद ने उसे छोड़ दिया, करीब 4 घंटे बाद फिर फोन आया यही जोड़ा खंडहर के पास दिखाई दे रहा है