Sagar-बीना डेलीगेट उम्मीदवारों के चुनाव के परिणाम घोषित ,चार उम्मीदवारों ने की जीत हासिल
सागर जिले के बीना और मंडी बामौरा रेलवे स्टेशनों पर बुधवार को हुए सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी बायकला मुंबई के डेलीगेट उम्मीदवारों के चुनाव के परिणाम गुरुवार की शाम को आए हैं। इसमें डब्ल्यूसीआरएमएस का दबदबा रहा, जिसके सभी चार उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
जानकारी के अनुसार चुनाव में बीना क्षेत्र से 12 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें कुल 1286 वोटर में से 1080 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। चुनाव में डब्ल्यूसीआरएमएम के प्रत्याशी सार्थक तिवारी 473, लाखनसिंह 548, नितिन राय 543, सौरव पाठक ने 579 मत पाकर जीत हासिल की।
डब्ल्यूसीआरइयू से रोहित सोलंकी को 339, राहुल बुंदेला 424, रवि प्रजापति 405, संदीप यादव ने 416 मत प्राप्त किए। वहीं, पीएमकेआरपी से अतुल सिंह ने 73, कौशल कुमार 63, विकास कुमार 139, शिवकिशोर ने 148 मत प्राप्त किए। जीत के बाद डब्ल्सूसीआरएमएस डेलीगेट ने विजय जुलूस निकाला। जीत पर रेलकर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया।
वेलफेयर सोसाइटी जरूरत मंद रेलवे कर्मचारियों को रियायती दरों पर लोन देने के साथ कर्मचारियों और उनके परिवारों के कल्याण के अनेक काम करती है । इनमें कैंसर ,टी.बी.किडनी संबंधी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त कर्मचारियों को चिकित्सा सहायता, उनके बच्चों को शिक्षा सहायता, प्रोत्साहन राशियां देती है । सागर से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन के कामरेड नवीन तिवारी, कामरेड महेंद्र कुर्मी और कामरेड रमाकांत सिंह चुने गए । वहीं प्रमुख प्रतिद्वंदी यूनियन WCRMS से कोई भी प्रतिनिधि नहीं चुना गया ।
अन्य संगठन जैसे कि PMRKP के प्रत्याशी भी इन चुनावों में सफल नहीं हो सके. WCREU सागर के कामरेड प्रमोद कुमार कौरव, अनिल यादव,वसंत कौरव, राजेश पटेल, देवेंद्र मिश्रा, पवन पटेल, वीरेंद्र सिंह चौहान, गेरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, आदि ने उनके पैनल के विजयी हुए प्रत्याशियों को शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं ।यूनियन के सदस्यों ने नव निर्वाचित सदस्यों से रेलवे कर्मचारियों के कल्याण और हित में सक्रिय रहने की आशा करते हुए विश्वास व्यक्त किया है