जोरदार तेज बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत, बोवनी में जुटे किसान
सागर जिले के बीना और खुरई में बुधवार की सुबह से जहां तेज तपिश और उमस से लोग काफी परेशान थे। वहीं रात को अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। बुधवार की रात को अचानक से मौसम बदलने से जोरदार बारिश शुरू हो गई, जो करीब 20 मिनट तक जारी रही। ऐसे में लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिली।
बारिश होने से बीना और खुरई की सड़कें तरबतर हो गईं। तेज हवा के चलने से बिजली भी गुल हो गई। बारिश होने के बाद किसानों ने खरीफ सीजन की फसल की बोवनी की तैयारी भी शुरू कर दी है। शहर के आसपास के क्षेत्र में बारिश होने से अब किसान बोवनी में जुट गए हैं। किसान और ज्यादा बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। किसान शिवराज सिंह यादव ने बताया कि अभी बारिश की और जरूरत है। कई जगहों पर अभी भी बारिश नहीं हुई है। इस समय ज्यादा बारिश होने से किसानों को लाभ मिलेगा।