सागर-बड़ा बाजार में हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिरा,और फिर... | sagar tv news |
सागर शहर में हाई टेंशन लाइन के तार टूट कर गिरना अब आम बात होती जा रही है 2 दिन पहले जहां तिली तेरा ही के पास एक बैंक कर्मी महिला के ऊपर केवल टूटकर गिरी थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था अब वही भीड़भाड़ वाले व्यस्त कम इलाके बड़ा बाजार से भी इसी प्रकार की घटना सामने आई है जहां हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया
लेकिन लोगों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया जैसे ही केवल टूटकर सड़क पर गिरी जो लोगों ने दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया वहां पर पत्थर रख दिए और इसके बाद बिजली विभाग को सूचना दी सूचना मिलते ही करीब 10 मिनट में टीम वहां पर पहुंच गई और इसके बाद उन्होंने काम शुरू किया जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक तार टूट कर गिर गया था जिसके बाद जो लोग यहां से निकल रहे थे उनको बताया समझाया तो बोल मान गए जिस वजह से कोई घटना नहीं हो पाई, स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अगर विधुत तार की चपेट में कोई आ जाता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी