सागर में आषाढ़ के पहले मंगलवार पर गढ़पहरा धाम में लगा मेला | sagar tv news |
सागर में आषाढ़ के पहला मंगलवार पर ऐतिहासिक गढ़पहरा धाम में परंपरागत मेले की शुरुआत तड़के 4 बजे राम भक्त हनुमानजी सरकार के अभिषेक एवं चोला सेवा से की गई । विशेष पूजन और अनुष्ठान हुआ और सुबह से भक्तों का दर्शन करने भीड़भाड़ लगने लगी थी। साथ हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ के साथ राम भक्त को प्रसाद चढ़ाया गया।
गढ़पहरा धाम के पंडित और मोहत्तमकार गोकुल प्रसाद वैष्णव ने बताया कि तड़के 4 बजे भगवान का अभिषेक किया गया। उसके बाद चोला सेवा और श्रृंगार हुआ। सुबह 6 बजे श्रृंगार आरती ,सुबह 8 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। दोपहर 12 बजे भोग लगेगा एवं शाम को महाआरती की गई। किले की पहाड़ी पर प्राचीन मंदिर में दक्षिणमुखी हनुमान जी विराजमान हैं। हर साल की तरह यहां आषाढ़ के चारों मंगलवार को मेला लगता है।
साथ ही शहर के मुख्य रूप से परेड मंदिर, दादा दरबार, पहलवान बब्बा ,बालाजी मंदिर, सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर इतवारा बाजार, काकागंज मंदिर, चंपाबाग, चकराधाट, इंठाबली मंदिर, कठवापुल मंदिर, संकटमोचन मंदिर सदर सहित विभिन्न मंदिरों में रामभक्त हनुमानजी का अभिषेक व विशेष श्रृंगार के साथ महाआरती की गई।