सागर-एक चिंगारी से जली घर में रखी गृहस्थी,फायर बिग्रेड पहुंची तब तक | sagar tv news |
सागर जिले के बंडा में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब नगर के वार्ड नंबर ग्यारह से अचानक लोगो को धुंआ उठते हुए दिखाई दिया, उन्होंने घर वालो को सूचना दी अंदर जाकर देखा तो आग की लपटें उठ रही थी इसके बाद तत्काल 100 नंबर पर फोन लगाया और नगर परिषद की सूचना दी, सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची,
आग बुझाने की कवायद शुरू की गई करीब 40 मिनिट के बाद मुश्किल से अगर पर काबू पाया जा सका, आग के कारण घर में रखा कूलर, पंखा गेंहू, सोपा, टंकी आदि जल गया साथ ही मकान डेमेज हो गया। हालांकि आग कैसे लगी है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है,
आग लगने की घटना अनरत सिंह के घर पर हुई है उन्होंने बताया सब कुछ जल गया है। हालांकि की घटना के बाद बंडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी,