Sagar - जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा, अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी, पारा 37°C रहा
सागर में रविवार को दिन भर धूप निकलने के बाद शाम को जोरदार बारिश हुई । बारिश होने की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया, लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की, बारिश होने की वजह से ठंडी हवाएं चलने लगी लोग मौसम का आनंद लेने के लिए नदी तालाब के घाटों पर नजर आए तो वहीं बाजारों में भी निकले सूरज ढलने के बाद चली ठंडी हवाओं ने लोगों को पुलकित कर दिया,
मानसून आने से पहले प्री मानसून की एक्टिविटी जिले भर में देखने को मिल रही है कहीं काम कहीं ज्यादा बारिश हो रही है रविवार की शाम अचानक काले घने बादल चाय गरज चमक के साथ हवाएं चलने लगी और फिर जोरदार बारिश हुई करीब 40 मिनट तक पानी बरसता रहा
स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ घंटे में मानसून सागर में दस्तक दे सकता है मानसून आते ही सागर में भारी बारिश होने की संभावना है
रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है न्यूनतम तापमान 25.02 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है आने वाले 24 घंटे में सागर में कहीं-कहीं पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने के आसार हैं किसानों को भी अच्छी बारिश होने का इंतजार है क्योंकि खरीफ के सीजन की बुवाई करने के लिए अच्छा पानी गिरते ही किसान खेती करना शुरू कर देंगे इस समय सोयाबीन मक्का उड़द की बोवनी की जाती हैं किसानों ने खाद बीज लेकर रख लिया अपने खेत भी सुधार लिए है आप केवल पहले अच्छी बारिश होने का इंतजार किया जा रहा है