सागर में पटवारी के खिलाफ गलत सीमांकन करने का आरोप , ग्रामीणों में जमकर आ-क्रोश
सागर जिले के खुरई विधानसभा के जामुनखेड़ी गांव में सीमांकन करने गए पटवारी पर ग्रामीणों ने गलत सीमांकन करने का आरोप लगाया है। जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पटवारी से की तो पटवारी ने मामला दर्ज करा दिया है। अपने ऊपर हुए झूठे मामले को लेकर ग्रामीण गुुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पटवारी के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों ने बताया कि जामुनखेड़ी गांव में पटवारी विकल सचान द्वारा गलत तरीके से सीमांकन किया गया है, जिसमें किसी की जमीन किसी को बताकर मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित की जा रही है। जब इस संबंध में भरत पिता भागीरथ, गब्बर पिता जसवंत व रामसेवक पिता तुलसीराम इसके बारे में चर्चा करने गए और गलत सीमांकन कर गांव में विवाद की स्थिति बनाने की बात कही और नियमानुसार काम करने के लिए कहा, लेकिन पटवारी ने किसानों से अभद्रता करते हुए उनके खिलाफ बांदरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की उच्चाधिकारियों द्वारा जांच कराई जाए।