सागर -अचानक दिल्ली दौरे के चलते योग दिवस के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मंत्री गोविंद राजपूत
21 जून को मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सागर में भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए सागर के का मुख्य कार्यक्रम पीटीसी ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत थे लेकिन अचानक बने दिल्ली दौरे की वजह से वह इसमें शामिल नहीं हो पाए. जबकि सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जो पत्र जारी किया गया था उसमें सागर के प्रमुख कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम भी शामिल किया गया था, गोविंद सिंह राजपूत विभागीय गतिविधि और पार्टी गतिविधियों के चलते गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जगह नवनिर्वाचित सांसद लता वानखेड़े मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंची, जिसमें उन्होंने योगाभ्यास किया
योग दिवस के कार्यक्रम में सांसद के अलावा कलेक्टर दीपक आर्य एसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी और आमजन भी शामिल हुए, वहीं इसके बाद तथा वानखेड़े ने योग का महत्व बताया की किस तरह से यह हमारे जीवन में कारगर है इसे नियमित करने से शरीर के साथ मन भी स्वास्थ्य रहता है. वही मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया