Sagar - पेट्रोल पंप संचालक के व्यक्तिगत मामले ने जनता को डाला परेशानी में, वाहन चालकों ने खलबली
सागर में 21 जून सुबह 8 बजे से पेट्रोल पंप संचालकों में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है इसके बाद वाहन चालकों में खलबली मच गई है उनके लिए कोई परेशानी ना हो इसलिए हड़ताल शुरू होने से पहले ही पेट्रोल पंप पर पहुंचने लगे लेकिन वहां पर सैकड़ो की संख्या में लोग खड़े हुए हैं और अपना नंबर आने का इंतजार कर रहा है, लोग परेशान हो रहे हैं एक पेट्रोल पंप से दूसरे पेट्रोल पंप दूसरे से तीसरे जा रहे हैं सभी जगह यही हाल है
लेकिन ये मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होना, पेट्रोल पंप संचालक का निजी मामला है। इसको लेकर जिले भर के पेट्रोल पंप बंद करने की चेतावनी देना उचित नहीं लगता है। जहां लेनदेन का विवाद किसी एक दुकान और ग्राहक के मामले की तरह है। वहीं पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप पुलिस की सेवा में कमी और और लापरवाही मानी जा सकती है। इसके लिए पूरे जिले की जनता के लिए मुसीबत पैदा करना भी गलत है। ये पेट्रोल संचालकों द्वारा अपने एकाधिकार का दुरुपयोग का मामला बनता है। पुलिस आपकी नहीं सुन रही है तो वरिष्ठ अधिकारी को बताओ , मंत्री को बताओ , अदालत में जाओ। ये कोई जनहित के मामला नही है, ना ही कोई नीतिगत मामला है
दरअसल यह सिरोंजा में पंप संचालित करने वाले कमलेश लारिया और अशोक तिवारी के बीच 15 लाख के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था आरोप है कि करीब एक महीने पहले अशोक तिवारी ने कमलेश लारिया को फोर व्हीलर से कुचलने की कोशिश की जिस पर धारा 307 का मामला दर्ज किया गया लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई इसी मामले को लेकर पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है
हालांकि पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा हड़ताल की चेतावनी देने के बाद प्रशासन भी एक्टिव हो गया है उधर एसपी ने एएसपी सीएसपी सहित थाना प्रभारी को इस मामले में कार्रवाई करने जरूरी निर्देश दिए हैं देर रात तक इस संबंध में कोई बड़ा अपडेट आ सकता है