सागर-हड़ताल की खबर लगते ही पेट्रोल को लेकर हाहाकार, सैकड़ों की संख्या में पंपों पर उमड़ी भीड़
सागर में पेट्रोल पंप बंद रहने की सूचना लगते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया शहर भर के पेट्रोल पंपों पर बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचने लगे जिसकी वजह से पंपों पर भीड़ मच गई, सागर शहर की सिविल लाइन यूनिवर्सिटी रोड,राधा तिराहा, मोती नगर चौराहा, डिंपल पेट्रोल पंप ,भगवानगंज, तिली, राहतगढ बस स्टेंड, सोमनाथ पुरम सहित शहर भर के पेट्रोल पंप पर भीड़ उमर पड़ी है, और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं
एक-एक जगह पर 100 100 ,200 200 लोग पहुंच रहे हैं बता दें कि पेट्रोलियम डीलर्स यूनियन ने 21 जून सुबह 8:00 बजे से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है जिसकी वजह से पेट्रोल पंप बंद रहेंगे जिन लोगों को सूचना मिली है वह पेट्रोल डलवाने पहुंच रहे हैं ताकि हड़ताल के समय उन्हें आने-जाने में परेशानी ना उठाना पड़े
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि उनके संगठन के एक सदस्य पर लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति के द्वारा उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई जिस पर से एक गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ इस घटना को हुए एक महीना बीत चुका है लेकिन पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है अब जब तक पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ेगी तब तक हम लोग हड़ताल पर रहेंगे