सागर-दो बाइक से दो भाई-बहन रानगिर से दर्शन कर लौट रहे थे और फिर... | sagar tv news |
सागर जिले के बीना मार्ग पर दो अलग-अलग जगह एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। दोनों एक्सीडेंट एक ही परिवार के दो भाई बहनों का हुआ है। जानकारी के अनुसार नेहा विश्वकर्मा और निशा विश्वकर्मा अपने मायके खुरई आई हुई थी। वहीं गुरुवार दो भाई शुभम और प्रमोद के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल पर रानगिर माँ हरसिद्धि देवी के दर्शन करने के लिए गई थी।
वहीं रानगिर से लौटते वक्त दोनों मोटरसाइकिल एक दो किलोमीटर के अंतराल से चल रही थी। इसी बीच किशनपुरा बाईपास पर शुभम विश्वकर्मा के साथ उनकी बहन नेहा विश्वकर्मा बैठी थी। उनकी मोटरसाइकिल अनबैलेंस होकर गिर गई। जिससे दोनों भाई बहनों को मामूली छोटे आई। इसी बीच प्रमोद जो 2 किलोमीटर आगे चल रहा था।
उसकी मोटरसाइकिल सेमरा पुल के पास पेड़ से जा टकराई। जिसमें प्रमोद को सिर में गंभीर चोट आई। जबकि उनकी बहन निशा के पैर में फैक्चर है। वहीं 8 वर्षीय बालक सकुशल है। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
108 एंबुलेंस के पायलट मनोज राय और ईएमटी उमेश अहिरवार ने घायलों का प्राथमिक उपचार देते हुए. बी.एम.सी.सागर लेकर पहुंचे। जहां इन सभी का ईलाज जारी है।