सागर-72 साल की उम्र में गोपाल भार्गव ने घुमाए मुदगर,फिटनेस बनाए रखने रोज जिम में बहा रहे पसीना
सागर जिले की रहली विधानसभा से 9 बार के विधायक गोपाल भार्गव का एक बार फिर जुदा अंदाज देखने को मिला है, 72 साल की उम्र में वह मुगदर घूमाते हुए नजर आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है इतना ही नहीं इन दिनों वह रोज सुबह से मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं गोपाल भार्गव रोजाना सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं,
फिर जिम में जाकर अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए करीब एक घंटा कसरत कर पसीना बहा रहे हैं उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना है तो जल्दी सोए और सुबह जल्दी जागे युवा सुबह घूमने जाएं और व्यायाम जरूर करें। मॉर्निंग वॉक पर जा रहे लोगों का रास्ते में उत्साहवर्धन भी कर रहे हैं
गोपाल भार्गव सागर बुंदेलखंड ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश के सीनियर विधायक हैं 2003 से लेकर 2023 तक वह मंत्री भी रह चुके हैं इस दौरान बीच में जब 2018 में कमलनाथ सरकार बनी थी तो उन्हें विधानसभा नेता प्रतिपक्ष भी बनाया गया था गोपाल भार्गव ने 40 साल की अपनी राजनीति में शुरू से ही समाज से जुड़े कार्यों को करने नवाचार करते आ रहे हैं
मध्य प्रदेश में सबसे पहले उन्होंने ही गरीब बेटियों के कन्यादान करना शुरू किया था और हजारों बेटियों के धर्म पिता है, बटुक बच्चों के लिए संस्कृत विद्यालय की स्थापना, इलाज के लिए मरीजों को निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था, खारी विसर्जन सहित दर्जनों कार्य करते आ रहे हैं।