Sagar- बस एसोसिएशन के आगे झुका प्रशासन, सिविल लाइन मकरोनिया से ही चलेंगी बसें | sagar tv news |
सागर में पिछले 7 दिन से चल रही बस हड़ताल आखिरकार खत्म कर दी गई बस संचालकों के द्वारा की जा रही मांग को प्रशासन ने मान लिया है न्यू बस स्टैंड से निकलने वाली यात्री बस सिविल लाइन मकरोनिया रोड पर ही दौड़ेंगी, पहले प्रशासन के द्वारा इसे बंद कर दिया गया था इसी वजह से यह हड़ताल चल रही थी प्रशासन के आदेश से नाराज होकर बस ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए थे और वह पुराने बस स्टैंड से यात्री बस चलाने की मांग करने लगे थे
हड़ताल के छठवें दिन शासन प्रशासन और बस संचालक एक साथ बैठे जिसमें दोनों ही तरफ से अपने-अपने पक्ष रखे गए जिसमें सहमति नहीं बनी इसके अगले दिन फिर सुबह मंत्री विधायक कलेक्टर कमिश्नर बस ऑपरेटर साथ में बैठे और फिर जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय हुआ की अब तहसील सिविल लाइन होते हुए बस निकलेंगे
लेकिन बीच में तीन-चार जगह पर स्टॉपेज भी दिए गए हैं वहां यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे ताकि यात्री बैठकर बसों का इंतजार कर सकें तेज रफ्तार से भी बस नहीं चलेंगी, ऐसा आश्वासन ऑपरेटर के द्वारा दिया गया है ताकि जनता को कोई परेशानी ना हो, इसके अलावा और जो छोटी-छोटी मांग थी उनको भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है