Sagar-पुराने स्टैंड से बसों के संचालन के समर्थन में उतरी शिवसेना, मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत
सागर में बसों का संचालन पुरानी बस स्टैंड से करने की मांग का संगठन को लगातार समर्थन मिल रहा है अब तक 25 से ज्यादा से संघ इन्हे अपने समर्थन का पत्र दे चुका है, अब शिवसेना ने भी समर्थन दे दिया है, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के शिफ्ट होने की वजह से 3000 लोग बेरोजगार हो गए हैं कई दुकान है बंद हो गई है हड़ताल होने की वजह से ड्राइवर कंडक्टर हेल्पर भी प्रभावित हैं ऐसे में प्रशासन जल्द से जल्द सागर के ऐतिहासिक बस स्टैंड से गाड़ियां चलाने का निर्णय ले,
नया बस स्टैंड जहां बनाया गया है वहां पर सुरक्षा का भी अभाव है महिलाएं इतनी दूर तक सफर करती हैं कहीं कुछ हो जाएगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा 13 जून से बसे पूरी तरह से ठप्प चल रही है 6 दिन में जिला प्रशासन और बस एसोसिएशन के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है दोनों ही तरफ से लोग अपनी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और इसमें नुकसान गरीब जनता का हो रहा है आज सुविधा हो रही है परेशानी हो रही है
बसों को संचालित करने वाला संगठन यह मांग कर रहा है कि बी अपनी बसे पुरानी स्टैंड से चलाएंगे जबकि 1 महीने तक वे आरटीओ कार्यालय के पास स्थित न्यू बस स्टैंड से इनका संचालन कर चुके हैं पहले यह गाड़ियां सिविल लाइन से होते हुए मकरोनिया से निकल रही थी लेकिन अब प्रशासन ने नया रास्ता मकरोनिया से बमोरी तिराहा होते हुए स्टैंड तक पहुंचने का कर दिया इसी के बाद यह बवाल मचा हुआ है बस हड़ताल के बाद सिटी बसों को प्रशासन ने मैदान में उतारा, लेकिन वह न काफी साबित हो रही है