सागर- बसों की हड़ताल पर पहली बार मीडिया के सामने आएंगे कलेक्टर, हो सकता है बड़ा फैसला
सागर में बस हड़ताल को लेकर आज 6 दिन हो गए हैं सैकड़ो बसों के बंद होने की वजह से हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं लेकिन आज इसको लेकर बड़ा फैसला हो सकता है प्रशासन और संगठन के बीच इस हड़ताल को लेकर जनहित को देखते हुए कोई समझौता होने की उम्मीद है वही इस मामले में कलेक्टर दीपक आर्य भी मंगलवार की शाम तक प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं पिछले 6 दिनों में प्रशासन पहली बार खुल कर सामने आ रहा है
दरअसल 13 जून से सागर में 400 से अधिक बस बंद चल रही है इसे जिले भर में 20000 से अधिक यात्री सफर करते हैं गरीब तपके के लोग विद्यार्थी अप डाउन करने वाले बेहद परेशान है जनता की परेशानी को देखते हुए जल्द ही इस पर निर्णय हो सकता है 1 महीने पहले तालाब के पास स्थित मुख्य बस स्टैंड को न्यू RTO कार्यालय के पास शिफ्ट किया गया पहले यह सिविल लाइन से होकर बस निकल रही थी लेकिन जब प्रशासन ने यह रास्ता बमोरी से कर दिया तो इसके बाद बस संचालक नाराज हो गई और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए और एक सूत्रीय मांग की वे अपनी गाड़ियों का संचालन पुरानी बस स्टैंड से करेंगे
बस संचालकों के हड़ताल पर जाने के बाद लगातार उन्हें अलग-अलग संगठनों का राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त हो रहा है वहीं इनके पदाधिकारी की प्रदेश स्तर पर भी बातचीत चल रही है जिसमें अगर बात नहीं बनी तो जल्द ही इनका संगठन भी कोई बड़ा निर्णय ले सकता है
स्मार्ट सिटी के द्वारा न्यू आरटीओ कार्यालय और भोपाल रोड के पास दो अलग-अलग बस स्टैंड 10 करोड़ की लागत से बनाए गए हैं पिछले एक महीने से यहीं से इनका संचालन किया जा रहा है