सागर में ईद-उल-अजहा पर ईदगाह और मस्जिदों में हुई नमाज,एक-दूसरे को गले मिलकर दी बधाई
सागर समेत पूरे देश में सोमवार 17 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है। सोमवार सुबह से सागर की मस्जिद, ईदगाह और इबादत गाहों में पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता की और बाहर निकलकर एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। सागर के मोतीनगर चौराहे के पास स्थित ईदगाह में सुबह बकरीद की नमाज अता की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। उन्होंने नमाज अता कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।
इसके अलावा शहर की अलग-अलग मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। ईद-उल-अजहा (बकरीद) मुस्लिम समाज द्वारा सोमवार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस्लाम को मनाने वालों के लिए यह दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। मुस्लिम समाज के लोग त्याग और कुर्बानी के तौर पर मनाते हैं। इसके अलावा कुर्बानी देने के कई नियम हैं।
ईद को लेकर जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारियों ने ईदगाह पहुंचकर समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। बकरीद को लेकर शहर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए। वहीं नमाज के समय मोतीनगर से भोपाल रोड पर जाने वाले मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा है। ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके और ईद की नमाज में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।