सागर में दिन दहाड़े चोरी की वारदात,चोरों ने एक लाख नगदी सहित जेबरात किये चोरी | sagar tv news |
सागर जिले में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। दिन चोरीओं के मामले सामने आ रहे है। राहतगढ़ में दिन दहाड़े चोरी की एक वारदात सामने आई है। जिसमे चोरों ने करीब 15 हजार रुपये नगदी सहित 75 हजार रुपये कीमत के गहने की चोरी को अंजाम दिया है। घटना विदिशा तिराहा वार्ड नंबर 13 कैनरा बैंक के पास की है।
जहां पर रहने बाले प्रदीप विश्वकर्मा का परिवार गंगा दशहरा के चलते मड़ा मंदिर पर पूजन करने गया हुआ था। तभी दोपहर में चोरों ने सूने घर को निशाना बना लिया और घर के मेन गेट का ताला तोड़ते हुये अलमारी में रखे हुए गहने, दो सोने की अंगूठी, चैन, हार, झुमकी, कान के टाप्स, दो करधनी पायल और पंद्रह हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर थाना प्रभारी रामू प्रजापति पहुंचे। और सागर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने आवेदक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।