बोरवेल से नागिन का रेस्क्यू,चार दिन से शिकार की तलाश में पहुंची थी बोरवेल में | sagar tv news |
खुले हुए बोर का शिकार ना सिर्फ छोटे बच्चे, बल्कि जीव-जन्तु भी हो रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है। यहां एक नागिन बीते चार दिनों से बोरवेल में फंसी हुई थी। कोबरा प्रजाति की नागिन बोरवेल में करीब पांच से छह फिट पर जाकर फंस गई थी। चार दिन से रोजाना उसकी फुंकार सुनकर लोग डर भी रहे थे। किसी की इतनी हिम्मत भी नहीं हो रही थी कि लोग बोरवेल के पास जा पाएं।
आखिरकार जब सर्प विशेषज्ञ को जब जानकारी मिली कि एक बोरवेल में कोबरा नागिन फंस गई है, तो वो मौके पर पहुंचे और नागिन का रेस्क्यू करते हुए उसे ना सिर्फ सुरक्षित निकाला बल्कि उसका इलाज करने के बाद जंगल में छोड़ भी दिया। एमपी के जबलपुर के फुलर भीटा गांव में रहने वाले जितेंद्र साहू ने अपने घर पर बोरवेल करवाया था।
बोरवेल करवाने के बाद मशीन लगानी थी, लिहाजा आसपास कपड़ा बांधकर बोरवेल को छोड़ दिया गया। शनिवार को चूहे के शिकार में कोबरा नागिन घूमते-घूमते बोरवेल के पास पहुंची और उसमें गिर गई। पचास फिट गहरे बोरवेल में नागिन छह फीट में जाकर फंस गई।
गहरे गड्ढे में गिरते ही नागिन ने फुफकार करना शुरू कर दिया। जितेंद्र साहू के परिवार वालों को लगा कि नागिन कुछ देर बाद चली जाएगी, पर जब चार दिन तक लगातार उसकी आवाज आती रहीं तो जितेंद्र साहू का परिवार डर गया।