सागर - बाल बाल बचे जनपद अधिकारी , अचानक अनबैलेंस हुई फोर व्हीलर और फिर...
सागर जिले की बीना जनपद पंचायत सीईओ राजेश पटैरिया के साथ बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, उन की कार खुरई के निर्तला के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से जाकर टकरा गई। घटना में कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं, तो वहीं सीईओ के लिए मामूली चोटें आई है। निजी अस्पताल में उपचार के बाद सागर रेफर कर दिया गया है।
व जानकारी के मुताबिक बीना सीईओ राजेश पटैरिया अपने चालक के साथ कार से शुक्रवार की देर शाम को बीना से खुरई जा रहे थे, तभी निर्तला गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई। घटना में चालक पुष्पेन्द्र ठाकुर निवासी महावीर वार्ड के लिए गंभीर चोटें आई है, वहीं सीईओ को भी चोटें आई है। घटना के बाद खुरई में निजी अस्पताल में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया गया है। कार कैसे अनियंत्रित हुई इसका कारण अभी अज्ञात है।
खुरई देहात थाना प्रभारी धर्नेन्द्र यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंच गए थे लेकिन उसके पहले घायल वहां से जा चुके थे। घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि घायल सागर रेफर कर दिया गया है।