सागर- 534 बसों की हड़ताल दूसरे दिन जारी, दस जिलों में यातायात प्रभावित, प्रशासन ने की यह व्यवस्था
सागर शहर के मुख्य और प्राइवेट बस स्टैंड के स्थानांतरण का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। बस ऑपरेटर्स ने जिले के भीतर वा जिले के बाहर जाने वाली करीब 534 बसों का संचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया। इसके बाद ये लोग प्राइवेट बस स्टैंड पर धरना देने बैठ गए। बस ऑपरेटर की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है जिसमें उनका समर्थन करने बुकिंग एजेंट, मेकेनिक, टायर-पंक्चर, होटल संचालक, चाय-पान वालोकाभीi समर्थन मिल रहा हैं। तो पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की भी इसमें एंट्री हुई है उन्होंने सीएम को पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि जिले के जनप्रतिनिधियों से पूछे बगैर नए बस स्टैंड शुरू किए गए हैं
इधर चार्टर्ड बसें नए बस स्टैंडों से भोपाल, इंदौर, जबलपुर आदि शहरों की तरफ चलती रहीं। वहीं बस हड़ताल का असर सागर के आसपास के जिले दमोह जबलपुर विदिशा रायसेन नरसिंहपुर छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी कटनी पन्ना सहित 10 जिलों में यातायात प्रभावित हुआ
बस ऑपरेटर्स की इस हड़ताल को कलेक्टर दीपक आर्य ने गैर-जरूरी और लोगों को परेशानी में डालने वाली बताया। उन्होंने कहा कि दोनों नए बस स्टैंड सही जगह पर बने हुए हैं। यात्रियों को बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन उपलब्ध हैं। जिनकी संख्या बहुत जल्द और बढ़ जाएगी। दूसरी तरफ ऑपरेटर्स शहर के भीतर से बसों के चलाने की अनुमति मांग रहे हैं। जो सीधे-सीधे आम नागरिकों की जान को जोखिम में डालने जैसा है। अगले महीने से स्कूल बसें भी सड़क पर होंगी। तब क्या स्थिति होगी। बस ऑपरेटर्स को इसका भी अंदाजा लगाना चाहिए। हालाकि कलेक्टर के निर्देश पर दोनों बस स्टैंड पर सिटी बसों को चालू कर दिया गया है। इन बसों के जरिए लोग जिले के भीतर के प्रमुख स्थान जैसे, बंडा, शाहगढ़, देवरी, केसली, शाहपुर, गढ़ाकोटा, रहली, खुरई, बीना, राहतगढ़, जैसीनगर आदि के लिए आवाजाही कर सकेंगे,