सागर-सिटी बसों को रास्ते में रोककर ड्राइवर कंडक्टरो को धौंस दिखा रही नए-नए लड़को की टीम
सागर शहर से न्यू बस स्टैंड के बीच चल रही सिटी बसों के स्टाफ के साथ मारपीट करने की घटनाएं सामने आ रही हैं पुलिस में शिकायत करने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद है एक बार फिर किशोर न्यायालय के पास सिटी बस के कंडक्टर और ड्राइवर के साथ मारपीट करने धमकी दी गई इसके बाद इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है
सिटी बस के ड्राइवर ने बताया कि बहेरिया मकरोनिया सिविल लाइन बस स्टैंड मेडिकल कॉलेज से होते हुए न्यू बस स्टैंड के रूट पर बस चलती है तो वहीं न्यू बस स्टैंड से धर्मश्री मोती नगर होते हुए रतौना तक जाती है, किशोर न्यायालय के पास 10, 15 लड़के गुंडागर्दी करते हैं हम लोगों को रोकते हैं कहते हैं
मोती नगर की सवारी क्यों बैठा रहे हो हम लोग 10 रुपए में सवारी ले जाते हैं वह अपने आटो से 50 रूपये मैं सवारी ले जाना चाहते हैं सिटी बस यात्रियों को सुविधा दे रही है बसें यात्रियों को ना बैठ रहे इसलिए वे धमकी दे रहे हैं मारपीट कर रहे हैं पुलिस में शिकायत की तो मचल की पर जमानत हो गई आप फिर रंगदारी दिखने लगे हैं
उन्होंने बताया कि न्यू बस स्टैंड से स्मार्ट सिटी के द्वारा संचालित 12 बस दो अलग-अलग रूट पर चल रही हैं और इन लोगों की गुंडागर्दी आए दिन देखने को मिल रही है ऐसे में बसों को चलाना यात्रियो को बैठाना मुश्किल होता जा रहा है