सीएम मोहन यादव आ रहे सागर, प्रशासन हुआ अलर्ट, शहर की इन तीन जगह पर जायेंगे सीएम
एमपी के सीएम मोहन यादव एक बार सागर आ रहे है। लोकसभा चुनाव की आचार सहिता खत्म होने के बाद वो पहली बार सागर आएंगे उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विधायक महापौर निगमाध्यक्ष सहित पुलिस अधिकक्ष निगमायुक्त चकराघाट, दुबे तालाब और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया।
दरअसल सीएम जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सागर आ रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक 13 जून को हेलीकाप्टर से वो बालाजी हेलीपेड पर उतरेंगे इसके बाद, लक्ष्मीपुरा स्थित चौपड़ा पर पहुंचेंगे उसके बाद गुलाब बाबा मंदिर के पास दुबे तालाब और फिर नए बस स्टैंड जायेंगे। सीएम के सागर आने से प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस और प्रशासन सभी व्यस्थाओं को चाक चौबंद करने में जुट गया है।