सागर पुलिस में बड़े फेरबदल की तैयारी, दिल्ली जा सकते एसपी, पुराने निरीक्षकों की वापसी!
सागर जिले के पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल की तैयारी चल रही है। शासन स्तर पर वरिष्ठ अफसरों के बाद जोन और जिला स्तर पर निरीक्षक-उपनिरीक्षकों में बदलाव होंगे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले से उनका आवेदन लंबित है। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने और आचार संहिता हटने के बाद इस पर अमल हो सकता है। प्रभारी विहीन थाना-चौकियों में पदस्थापना होगी। विधानसभा चुनाव में जिले से बाहर गए निरीक्षकों की वापसी की उम्मीद है। वहीं वर्तमान थाना प्रभारी इधर से उधर हो सकते हैं। एक जिले में तीन साल पूरे करने वाले 80 फीसदी निरीक्षक सागर से बाहर हो गए थे। अब फिर से यहां आने के प्रयास में हैं। इनमें कुछ काबिल निरीक्षक भी हैं, जो अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जाने जाते हैं।
शासन स्तर से पुलिस में अफसरों की जमावट होने जा रही है। इनमें सागर से सीएसपी व एडिशनल एसपी स्तर के अफसर भी जिले से बाहर जा सकते हैं। सागर में सिटी व बीना दो एडिशनल एसपी और सिटी व मकरोनिया दो सीएसपी पदस्थ हैं। ये सभी लगभग एक ही समय पर सागर आए थे। सागर में लंबे समय तक सीएसपी रहे दिनेश कौशल लोकसभा चुनाव के पहले एसपी पीटीएस बनाए गए थे। वे सागर में एडिशनल एसपी का दायित्व भी संभाल सकते हैं। सागर में यश बिजौरिया व मकरोनिया में नीलम चौधरी सीएसपी हैं।