MP | बाजार में बेतरतीब तरीके से खड़ी बाइक जब्त,कुछ ओटले भी तोड़े | sagar tv news |
एमपी के बुरहानपुर जिले में नगर निगम और यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से शहर में अतिक्रमण मुहिम चलाई। शुक्रवार शाम 7 बजे से जय स्तंभ क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जो पांडुमल चौराहा फव्वारा चौक तक चली।
इस दौरान कुछ दुकानों के ओटले तोड़े गए। कुछ बाइक भी जब्त की गई। अमला जेसीबी मशीन के लिए साथ पहुंचा था। नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी ने बताया यातायात विभाग के साथ मिलकर जय स्तंभ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
सुभाष चौक, कमल टॉकीज, पांडुमल चौराहा, फव्वारा चौक, मंडी क्षेत्र में दुकानों के बाहर पसरा अतिक्रमण हटवाया गया। यातायात विभाग के सैयद नवाब अली ने बताया अतिक्रमण चलाई गई।
कुछ लोग दुकानों के सामने बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है। ऐसे वाहनों को जब्त किया गया है। आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।