मध्यप्रदेश के सागर मे अवैध शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जहां ग्रामीणों क्षेत्रों मे कच्ची मदिरा बनाकर विक्रय की जा रही है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप सिंह खंडाते के नेतृत्व मे आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही की है। जहां देवरी के ग्राम समनापुर शाहजू और गोटेगांव मे कार्यवाही करते हुए लाखों की कच्ची शराब को जप्त किया है। साथ ही लाखों रुपए का महुआ लहान मौके से जप्त कर नष्ट किया है।
दरहसल मामला सागर जिले के देवरी अनुभाग से निकलकर सामने आया है। जहां महाराजपुर थाना क्षेत्र के समनापुर शाहजू और गोटेगांव मे आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। जहां आबकारी की टीम ने कुछ घरों मे दबिश दी। जहां टीम को 23 लीटर कच्ची मदिरा और लगभग 1250 लीटर महुआ लहान को जप्त किया है।जिसकी कीमत 1 लाख 29 हजार रुपए बताई जा रही है। साथ ही पांच प्रकरण दर्ज किए है।कार्यवाही के दौरान उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह मार्को,सियाराम चौधरी,रोशनी उरेती, आरक्षक एसपी साकेत, कोदु प्रसाद नामदेव, प्रदीप दुबे संध्या, शिवानी,राजकमल सिंह विकास साहू सहित आबकारी की टीम मौजूद रही।