सागर में दो लड़के मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ते चोरी कर ले भागे
सागर जिले में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को दो लड़के मोटरसाइकिल का लोक तोड़ते और उसे ले जाते साफ नजर आ रहे है।दरहसल मामला सागर जिले के गोपालगंज थाना इलाके के मेडिकल कालेज रोड़ स्थित निजी हॉस्पिटल का है। जहां से बुधवार को समय 08:48 शाम को अनुकंपा हॉस्पिटल की पार्किंग से होंडा लीवो कलर ब्लैक गाड़ी MP 15 ND 8897 जो दो लड़के मोटरसाइकिल का लोक तोड़ते और उसे ले जाते साफ CCTV फुटेज में नजर आ रहे है।
वहीं महेंद्र प्रताप सेन ने बताया कि बुधवार को दोपहर 02 बजे अनुकम्पा हॉस्पिटल की पार्किंग में, मैं अपनी मोटर साइकिल HONDA MCY SCOOTER PILTD मॉडल LIVO BSIV नंबर MP15ND8897 को खड़ी करके अनुकम्पा हॉस्पिटल में अपनी ड्यूटी पर गया था। जब मैं अपनी ड्यूटी खानम होने के बाद दिनाक 05.06.2024 दीन बुधवार को लगभग सत्रि 12 बजे अनुकम्पा हॉस्पिटल की पार्किंग में अपनी मोटर साइकिल को उताले गया।
तो मेरी मोटर साइकिल पार्किन में नहीं थी इसके तुरंत बाद मैंने अनुकम्पा हॉस्पिटल के प्रबंधन को सूचित किया, हॉस्पिटल प्रबंधन ने CCTV चेक करने पर पता चला की मेरी मोटर साइकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं, फिर इस मामले में गोपालगंज थाना में जाकर महेंद्र प्रताप सेन ने FIR दर्ज कराई है।