सागर-विक्रम बुंदेला मामले में हाईवे पर उतरे परिजन, आरोपियों के घरो पर बुलडोजर चलाने की मांग
विक्रम बुंदेला मामले में हाईवे पर जाम घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग
सागर-विक्रम बुंदेला मामले में हाईवे पर उतरे परिजन, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग
सागर के शाहगढ़ में युवक के मर्डर के मामले में नाराज परिजन सड़क पर उतर आये, उन्होंने सागर कानपुर हाइवे पर बॉडी रखकर जाम लगा दिया। और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे, इसके साथ ही जो आरोपी पकड़े नहीं गए है उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करने लगे, इसके बाद छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा sdop सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों को समझाइस दी करीब 1 घंटे बाद जाम हट सका, बता दे की छतरपुर के मडदेवरा निवासी 20 साल का विक्रम सिंह बुंदेला पिछले 6 दिनों से लापता था, जिसका मर्डर कर चंदिया डेम के पास फेंकने का आरोप है, पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है, बताया जा रहा है की विक्रम ने करीब एक महीने पहले सानोधा सेमरा निवासी अपनी प्रेमिका से लव मैरिज की थी जिससे लड़की पक्ष के लोग नाराज थे,