पेट्रोल पंप और रंजोर ढाबा के पास लगे खेतों में चलता था 52 परी का खेल और फिर
पेट्रोल पंप और रंजोर ढाबा के पास लगे खेतों में चलता था 52 परी का खेल और फिर
जुआ खेलने वाले आरोपियों पर लगाम लगाने निकाला जुलूस
एमपी में पुलिस लगातार धड़ाधड़ करवाही कर रहे है। अपराधों और अपराध में रोक लगा रही है। इस को लेकर पन्ना जिले के देवेंद्र नगर इलाके में पुलिस ने कार्रवाही करते हुई जुआ खेलने वाले लोगो पर कार्रवाही की है। थाना प्रभारी को सूचना दी गई। कि कुछ लोग पेट्रोल पम्प और रंजोर ढाबा के सामने खेतों में पैसों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर ने दरम्यानी रात में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी की जाकर 5 जुआड़ियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
01 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पुलिस टीम ने पुलिस अभिरक्षा में लिये गये आरोपियों से पूँछताछ किये जाने पर आरोपि ने पैसो से हार जीत की बाजी लगाकरजुआ खेलना स्वीकार किया गया । मामले में पुलिस टीम ने आरोपियों के फड़ और पास से 34 हजार रूपये नगद, 03 मोटरसाइकिल , 5 मोबाइल कुल मशरूका कीमती करीब 2 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किया। सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में जुआ एक्ट का कायम किया। पकड़े गए सभी जुआड़ी आदतन अपराधी हैं। जिनके विरूद्ध देवेन्द्रनगर थाने में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकला अपराधियों में खौफ रहे की इस प्रकार के आगे अपराध ना करे।नगर के सम्मानित लोगों ने कार्रवाही की सराहना।आगे भी अपराधों पर लगाम और अपराधियों पर नकेल रहेगी जारी इसे ही जारी रहेगी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेजा गया है । मामले में फरार आरोपी को भी जल्द पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक पन्ना ने उक्त पुलिस टीम की गई कार्यवाही की प्रशंसा की गई है ।