सागर में रविवार को इन इलाकों में विधुत सप्लाई बंद रहेगी
सागर में रविवार को इन इलाकों में विधुत सप्लाई बंद रहेगी
विधुत सप्लाई बंद रहने की सूचना
सागर शहर अंतर्गत पहलवान बाबा मंदिर के पास स्मार्ट सिटी द्वारा रोड निर्माण मे बाधक लाइन शिफ्टिंग हेतु दिनांक 02/06/24 दिन रविवार को पीलीकोठी फीडर मे सुबह 07:00 से 9:00 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
दिनांक :- 02-06-2024 दिन :- रविवार समय :- 07 से 9 तक फीडर :- 11 पीलीकोठी फीडर से सम्बंधित समस्त क्षेत्र.
प्रभावित क्षेत्र-:- एकता कॉलोनी, पीटीसी ग्राउंड, रश्मि शुक्ला, पीलीकोठी, जिला न्यायलय, पुराना कलेक्टरेट, डी जे बांग्ला, एस बी आई, खेल परिसर इत्त्यादी क्षेत्र .
आपको हुई असुविधा के लिए खेद है
विद्युत की समस्त प्रकार की शिकायतों हेतु 1912 पर संपर्क करें ।
नोट- कार्यानुसार प्रस्तावित शटडाउन की समयावधि घटाई ,बढ़ाई जा सकती है।।