सागर-ट्रक और बाइक फिर दो लोगों नेशनल हाईवे 44 से नहीं पहुंच पाए घर | sagar tv news |
सागर जिले के खुरई के बांदरी बायपास नेशनल हाईवे एनएच 44 क्रॉस कर दो बाइक सवार लोगों ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। घटना में बाइक सवार भाई साहब सिंह पिता परमानंद सिंह राजपूत (56) निवासी ग्राम मोठी थाना बांदरी की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि गंदू उर्फ गंधर्व सिंह पिता भगवान सिंह राजपूत (45) निवासी बांदरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार बायपास क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान बाइक के पीछे से आ रहे ट्रक (क्रमांक आरजे 11 सीबी 8020) ने बाइक को टक्कर मार दी।
घटना के बाद ट्रक में भरे टमाटर जगह-जगह फैल गए। बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि बाइक पर 2 लोग सवार थे। जिसमें भाईसाहब सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई
वहीं गंदू उर्फ गंधर्व सिंह राजपूत को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल सागर रवाना किया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। ड्राइवर तलाश की जा रही है