जून के महीने से बारिश के सीजन की शुरुवात हो रही है, सागर में 18 से 24 जून तक मॉनसून दस्तक के देने की सम्भवना है, क्योंकि केरल में समय से दो दिन पहले दक्षिण पश्चिमी मानसून ने आमद दे दी है. इसके अगले 15 से 16 दिन में मध्यप्रदेश और फिर सागर पहुंचने की उम्मीद है,
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार केरल में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही रही है. बुधवार को केरल के अलावा नागालैंड, मणिपुर, मजोरम, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, मेघालय सहित पूर्वोत्तर भारतके अधिकांश हिस्से में भारी बारिश हुई है.
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी विवेक छलोत्रे के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र मानसून को अपनी ओर खींचता है. जिले में पिछले 10 से 12 दिन से तेज गर्मी पड़ रही है. इससे कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हो रहा है. जून माह के शुरूआती दिनों में भी हल्की बारिश के साथ तेज गर्मी पड़ने केआसार हैं. यह अच्छे संकेत हैं.इससे जिले में मानसूनी बारिश अच्छी होने की संभावना बन रही है. यही वजह है कि आईएमडी ने इस साल जिले में औसत से 106 फीसदी अधिक बारिश होने की संभावना जाहिर की है.
मानसूनी सीजन में जिले की औसत बारिश 1230.5 मिलीमीटर है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई, रिपोर्ट के अनुसार इस साल 106 फीसदी यानी 1304.3 मिलीमीटर यानी 73 मिलीमीटर अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. यानी इस मानसूनी सीजन में जिले में करीब 3 इंच अधिक बारिश हो सकती है.






सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.