बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की दबंगई | sagar tv news |
एमपी के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के महंत और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर एक बार फिर मारपीट के आरोप लगे हैं। शालिग्राम का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे गड़ा गांव में ही जीतू तिवारी के घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं।
उनके साथी भी मौजूद है। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच विवाद और गाली-गलौज सुनाई दे रही है।बताया गया है कि शालिग्राम गर्ग का जीतू तिवारी से लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष बमीठा थाने पहुंचा है। पुलिस ने उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा है।
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया- शालिग्राम गर्ग हमारे घर पर रात में आए थे। इसके बाद शुक्रवार दिन में लगभग 50 लोगों के साथ आए और उन्होंने हमारे परिवार के साथ मारपीट की। हमारे हाथ-पैर तोड़ दिए और हमारी छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भी मारपीट की।
वीडियो में बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम अपने साथियों के साथ खड़े दिख रहे हैं। उन पर मारपीट के आरोप लगे हैं। बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच की है।
कार्यवाही की जा रही है। ड्राइविंग सीट पर जीतू तिवारी और बाजू में बैठे शालिग्राम दोस्त रह चुके हैं। बीते दिनों लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है।