sagar-इसरो की सीनियर साइंटिस्ट ने ग्रंथाय एजुकेशन के छात्रों को सिखाए सफलता के मंत्र
इसरो की वैज्ञानिक पहुंची सागर छात्रों को सिखाए सफलता के मंत्र
sagar-इसरो की सीनियर साइंटिस्ट ने ग्रंथाय एजुकेशन के छात्रों को सिखाए सफलता के मंत्र
सागर की शिल्पी रुशिया, इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में सीनियर साइंटिस्ट है. इन्होने चंद्रयान-1 और चंद्रयान-3 जैसे प्रोजेक्ट में काम किया है,शिल्पी साल 2001 से इस फील्ड में कार्य कर रही है, इसरो से पहले वो डीआरडीओ बैंगलोर में साइंटिस्ट रह चुकी हैं, शिल्पी रूशिया सागर के ओम प्रकाश रुशिया की बेटी है। सीनियर साइंटिस्ट शिल्पी रुशिया गुरुवार को मकरोनिया के रजाखेड़ी में स्थित ग्रंथाय एजुकेशन सेंटर पहुंची थी जिन्होंने तैयारी करने वालो बच्चो को बताया की वे सामान्य परिवार से आती है और उन्होंने सागर के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक से बीटेक किया था इसके बाद आगे बढ़ती गई, उन्होंने अपने जीवन में आये कई उतार चढ़ाव को साझा करते हुए बच्चो को मोटिवेट किया
ग्रंथाय एजुकेशन की टीम ने बताया कि समय-समय पर ऐसे सेमिनार आयोजित किए जाते हैं, ताकि छात्रों का मानसिक दबाव कम सके, उन्हें जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिल सके। मैम ने बच्चोके प्रश्नों के जवाब दिए , उनका मनोबल बढ़ाया। उनका मानना है कि ग्रंथाय एजुकेशन, जो कि कोटा की फैकल्टी टीम के साथ सागर में काम कर रहा है, सागर के छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है।
ग्रंथाय के निदेशक विवेक छिरौलिया ने बताया कि ऐसे सेमिनार भविष्य में भी होते रहेंगे, ताकि आईआईटी जेईई और नीट की तैयारी के दौरान बच्चों का मनोबल बना रह. विवेक सर ने बताया कि ग्रंथांय में करियर काउंसलिंग के लिये अच्छे एक्सपर्ट की टीम है जहां कोई भी पेरेंट्स ग्रंथाय के सागर ऑफिस बालाजी बजरिया रजाखेडी मकरोनिया में जाकर टीम से मिल सकते हैं जानकारी ले सकते हैं।