Sagar-ऊँचे दर्जे के गालीबाज साहब, सरपंच ने थाने में की शिकायत कर कार्यवाही की मांग कर दी
सागर में एक गालीबाज बैंक मैनेजर का वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, गाली देने वाले मैनजर की सरपंच और किसान ने थाने में, एसडीएम कार्यालय में शिकायत भी की है, वीडियो में गाली देते दिखाई दे रहे मैनेजर लक्ष्मीनारायण शिवहरे बताये जा रहे, जो राहतगढ़ ब्लॉक के परासरी कला में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पदस्थ है,
वायरल वीडियो में मैनेजर किसी बात को सुनते ही शुरुवात वह गाली से ही करते है और कहते सुनाई दे रहे हम उन्हें समझा चुके है उन्हें समझ नहीं आ रहा है तो हम क्या करे, इस वीडियो में वे और भी गाली दे रहे है, बताया जा रह है कि भबूकावारी के धनसिंह लोधी अपने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाना चाहते थे, लेकिन उनकी सिविल ठीक नहीं है,
इसी बात को लेकर बातचीत हुई जिसमे बैंक मैनेजर पर गाली देने का साथ मारपीट की धमकी देने के भी आरोप है, जब सरपंच तीरथ पहुंचे तो उनके साथ भी यही रवैया रहा है, जिसके बाद भबूकावारी गांव के सरपंच तीरथ सिंह और किसान धनसिंह लोधी ने शिकायत की है जिसमे क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है, तीरथ सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया की जब से यह मैनेजर आये है इसी तरह से किसानो से बात करते है और भगा देते है।