सागर-अंजना के भाई ने कलेक्टर को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से बरोदिया में क्या कह दिया देखिए
सागर के बहुचर्चित बरोदिया नोनागिर मामले के पीड़ितों से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुलाकात की, मृतक अंजना के भाई ने सागर के अधिकारियों की शिकायत कार्यवाही करने की मांग की अंजना के भाई ने कहा कि 9 महीने पहले हुई घटना में हमारे लिए जो पुलिस सुरक्षा दी गई थी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे वह बिना सूचना दिए क्यों हटवा दिए गए थे
यह सवाल पुलिस अधिकारियों से पूछा जाना चाहिए, हम लोगों पर राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा था इसकी भी शिकायत की गई थी कोई कार्रवाई नहीं हुई, वहीं इसके अलावा उसने कलेक्टर के द्वारा दिए गए आश्वासन को भी पूरा नहीं करने के आरोप लगाते हुए उन पर कार्यवाही करने की मांग कर डाली, इसके आगे विष्णु ने कहा कि आप लोगों के होते हुए ऐसा हो रहा है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके साथ है
इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी इसीलिए मैं यहां पर आया हूं मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप लारिया निर्मला शास्त्री पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित अन्य लोग मौजूद हैं बता दे कि जिन दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है दोनों ही तरफ से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं और इन पर थाने में कई मामले दर्ज हैं