सीएम मोहन यादव 29 मई को आयेंगे सागर के खुरई बरोदिया नोनागिर के पीड़ितो से मिलने
सीएम मोहन यादव 29 मई को आयेंगे सागर के खुरई बरोदिया नोनागिर के पीड़ितो से मिलने
सीएम मोहन यादव कल को आयेंगे सागर के खुरई बरोदिया नोनागिर
सागर जिले की सियासत का केंद्र बने बरोदिया नोनागिर हत्याकांड के पीड़ितो से मिलने सीएम मोहन यादव कल 29 मई को आयेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित अनेक नेता यह आ चुके है। नरयवली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने भोपाल में सीएम मोहन यादव से क्षेत्र के विकास कार्य पर चर्चा के साथ ही बड़ोदिया नोनागिर के घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की। बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज ▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की ▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा ▪️सीएम मोहन यादव आयेंगे पीड़ितो से मिलने
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था एवं अघोषित विधुत कटौती के संबंध में मुख्यमंत्री जी से विस्तार से चर्चा कर अवगत कराया जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधायक प्रदीप लारिया को आश्वासन देते हुए अतिशीघ्र व्यवस्था सुधार करने की बात कही । इसी के साथ सागर जिले के बरोदिया नैनागिर में हुई अनुसूचित जाति वर्ग व्यक्ति के साथ हुई घटना को विस्तार से अवगत कराया। जिसमें मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने सागर आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने की बात कही। इस दौरान भाजपा विधानसभा संयोजक श्यामसुंदर मिश्रा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ केसरवानी, सरपंच बीरबल कुर्मी शिवराज यादव , रूपनारायण सिंह साथ उपस्थित रहे।