सागर में बड़ा हादसा टला मुख्य रेल पथ निरीक्षक परिसर में लगी Fire, पास में रखी थी ऑयल टंकी
सागर में बड़ा हादसा टला मुख्य रेल पथ निरीक्षक परिसर में लगी Fire, पास में रखी थी ऑयल टंकी
रेल पथ परिसर में लगी आग पास में रखी थी ऑयल टंकी बड़ा हादसा टला
एमपी के सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन के पास मुख्य रेल पथ निरीक्षक कार्यालय के परिसर में शुक्रवार को अज्ञात कारण से भयंकर आग लग गई। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो पास में ही रखे ऑयल व ग्रीस की टंकियों में आग लग सकती थी। जिससे बड़ी घटना हो सकती थी। जानकारी के अनुसार बीना रेलवे स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्य रेल पथ निरीक्षक कार्यालय के परिसर में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे देख रेल कर्मचारी सकते में आ गए। वहां मौजूद रेल कर्मचारियों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेजी से बढ़ रही आग पर वह काबू नहीं पा सके। इसके बाद इसकी सूचना अधिकारियों ने नपा को दी और दमकल के पहुंचने पर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी है इसका कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। परिसर में जिस जगह पर यह आग लगी थी, वहां पास में ही रेल पटरियों सहित अन्य काम के प्रयोग के लिए ऑयल व ग्रीस से भरी टंकियां भी रखी थीं। यदि यह आग ऑयल व ग्रीस में लग जाती, तो बड़ा हादसा हो जाता। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऑयल में आग लगने से टंकियों में ब्लास्ट भी हो सकता था।