Sagar- सिविल लाइन के बाद मोती नगर चौराहा बना अघोषित बस स्टैंड, नहीं मिली वाहनों के दबाव से मुक्ति
सागर शहर की सड़कों को भारी वाहनों से मुक्त करने के नाम पर जिला प्रशासन ने डॉ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड को शहर से बाहर कर दिया है। 13 मई से एक बस स्टैंड नए आरटीओ ऑफिस के पास, दूसरा लेहदरा नाका के पास संचालित हो रहा है। लेकिन अधूरी प्लानिंग और नियमों का कड़ाई से पालन नहीं होने के कारण मोतीनगर और सिविल लाइंस चौराहा पर यातायात के दबाव से मुक्ति नहीं मिली है।
दोनों इलाकों में बसों के जमघट के कारण दिन में अक्सर जाम के हालात बन रहे हैं। सिविल लाइंस के बाद मोतीनगर चौराहा भी अघोषित बस स्टैंड में तब्दील हो गया है। यहां सड़क के दोनों ओर बसें खड़ी की जा रही हैं। मुख्य बस स्टैंड से आने जाने के दौरान यहां बसें काफी देर खड़ी रहती हैं। चूंकि हर 2 मिनट में बसों के नंबर हैं इसलिए सड़क के दोनों ओर बसों की कतार लग रही है। खामियों के चलते यात्रियों को भी यह व्यवस्था काफी नागवार गुजर रही है